Ladki Ko Kaise Pataye
अगर आप किसी लड़की को पसंद करते है और उससे बात करना चाहते है या उसे पटाना
चाहते है तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा. आप किसी भी लड़की को जबरदस्ती
प्यार में नहीं डाल सकते. पहले उस Ladki
ko impress kare उसके लिए आप लड़की से बात करने के तरीके देख सकते है.
आजकल बहुत से लडको के दिमाग में ये सवाल उठता है की Sundar
ladki ko kaise pataye तो उसके लिए हम यह कुछ बातें बतायेगे उसे ध्यान से पढियेगा. आजकल हर किसी के
पास मोबाइल होता ही है. तो आप फेसबुक या व्हात्सप्प की मदद से उससे बात करने की
कोशिस करे. उसे अपनी प्यारी बातों से मदहोश करदे ताकि उसका भी मन आपसे बात करने को
करे.
Ladki Ko Kaise Pataye, Janiye vistar me
अपनी पेर्सोनैल्टी को सुधारे:
बात करने से पहले आपको अपने आप में भी कुछ सुधार करना होगा. जैसे की आपको
अच्छे से कपडे पहनकर उसके पास जाये और कोई अच्छी कुशुबुदर वाला परफ्यूम लगाये.
आपकी खुशबु से वो आपके पास ही रहेगी और आपसे बात भी करेगी.
बोलने से पहले सोचे
अक्सर लोग ये गलती कर देते है की बोलने से पहले सोचते नहीं. आपको ये गलती
बिलकुल नहीं करनी. लड़की से कुछ भी बात करने से पहले थोडा सा सोचे और फिर बोले.
उससे रिलेटेड ही बातें करे, ताकि उसे लगे की आपको उसमे इंटरेस्ट है.
उसकी मदद के लिए हमेशा पहुंचे
जब भी उसे आपकी जरूरत हो तो आपको हमेशा उसके पास होने चाहिए. हो सके तो उसकी
हेल्प करे जैसे किसी भारी सामान को उठाने में.
मजाक करे
लडकियों को मजाक करने वाले लड़के बहुत पसंद आते है. तो हो सके तो उनसे फनी
बातें करने की कोशिश करे. जब वो आपसे बात करे तो अपना सारा ध्यान उस पर हे रखे.
दूरी भी बनाये
जब आप उसके दिल के करीब पहुँच जाये तो थोडा सा दूर जाने की भी कोशिश करे. उसको
समय दे ताकि वो भी आपको मिस करे सके. उसे इगनोर
न करे बस जादा बातें न करे. शोर्ट में बात करके खत्म करदे.
उसे दिल की बात कह दे
ये बिलकुल सही वक़्त है जब आप उसे अपनी दिल की बात बोल सकते है. अगर अपने ladki ko impress kaise kare tips फॉलो किये है तो वो
आपको हाँ हे कहेगी.
अगर वो न कह दे तो निराश न हो. आप एक बेहतर इंसान है और कोई और जरुर होगा जो
आपको समज पायेगा और आपकी फीलिंग्स की कदर भी करेगा.
तत्काल - जानकारी के लिए संपर्क करें
ReplyDeleteसिर्फ मैनेजिंग और रिक्रूटिंग द्वारा विशाल कमाई का अवसर न खोएं !!!
यदि आप लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स के लिए होस्ट / स्ट्रीमर बनने में रुचि रखते हैं या आप ऐसे लोगों को जानते हैं, तो बिना समय बर्बाद किये, अपना आवेदन अपने नाम, पते और संपर्क विवरण के साथ हमें इस ईमेल पर भेज दें santanu.visit102@gmail.com
तत्काल - जानकारी के लिए संपर्क करें
ReplyDeleteसिर्फ मैनेजिंग और रिक्रूटिंग द्वारा विशाल कमाई का अवसर न खोएं !!!
यदि आप लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स के लिए होस्ट / स्ट्रीमर बनने में रुचि रखते हैं या आप ऐसे लोगों को जानते हैं, तो बिना समय बर्बाद किये, अपना आवेदन अपने नाम, पते और संपर्क विवरण के साथ हमें इस ईमेल पर भेज दें santanu.visit102@gmail.com
Urgently require recruiters/agents for a live-streaming social app in India.
ReplyDeleteIf you know people who are interested in becoming Hosts / Streamers for live streaming apps then don’t waste your time, drop in your applications with your name, address and contact details at santanu.visit102@gmail.com
Don’t lose the opportunity of earning huge by just managing and recruiting!!!
Urgently require recruiters/agents for a live-streaming social app in India.
ReplyDeleteIf you know people who are interested in becoming Hosts / Streamers for live streaming apps then don’t waste your time, drop in your applications with your name, address and contact details at santanu.visit102@gmail.com
Don’t lose the opportunity of earning huge by just managing and recruiting!!!