Sacha Pyar Kya Hota Hai
प्यार तो बहुत लोगो को
होता है, पर क्या कभी अपने सोचा है की Sacha Pyar Kya Hota Hai. जब भी किसी को प्यार होता है
तो वो क्या फील करता है. वैसे तो प्यार को शब्दों में ब्यान करना बहुत मुश्किल है
क्युकी ये एक एहसास है जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है. पर फिर भी ऐसे ही कुछ लक्षण (Symtoms Of Love) हमने यह दिए हुए है, जिसे पढ़कर
आपको यकीन हो जायेगा की Sacha Pyar Kya Hota Hai और इन्सान इस प्यार में क्या
क्या करता है.
सबसे पहले तो अगर आपको किसी से बात करना अच्छा लगता है, उसके साथ रहना अच्छा
लगता है, उसके पास होने से एक आकर्षण महसूस होता है, उसको देखकर ख़ुशी होती है, तो
समज लीजिये की ये आपके प्यार की शुरुवात है.
पर क्या प्यार सिर्फ यही है, नहीं..!! अक्सर इंसान शुरुवात में पॉजिटिव चीज़े
ही देखता है और उसे प्यार समजने लगता है. और कुछ वक़्त बाद जब अप उस इन्सान को
समजने लगते हो तब आपको लगता है की ये वैसा नहीं जैसा हमने सोचा था. पर आपको एक चीज़
समज्नी होगी की कोई इन्सान परफेक्ट नहीं होता, दो लोग मिलकर एक रिश्ते को परफेक्ट
बनाते है.
Sacha Pyar Kya Hota Hai
प्यार जितना आसान लगता है उतना ही मुश्किल है इसका सफ़र..!! आजकल सोशल मीडिया
का ज़माना है, तो कुछ ऐसी चीज़े है जिससे आप सभी समज पायेगे. जैसे की जब भी उस
इन्सान से बात होती है तो हम कोशिश करते है की हम जल्दी से जल्दी रिप्लाई करे,
उसके मेसेज का वेट करते है, पूरा दिन उसका ख्याल हमारे दिमाग चलता ही रहता है.
बार बार उसका लास्ट सीन चेक करना, उसके ऑनलाइन आने का वेट करना, उसकी फोटो
को बार बार देखते रहना और इस सब में दिन का कितना वक़्त हम बिता देते है हमको खुद
भी नही पता होता. उससे मिलने के लिए हम हमेशा तैयार रहते है भले ही उसके लिए हमे
घरवालो से डांट ही क्यों न खानी पड़े.
Sacha Pyar Me Kya Kya Hota Hai
- प्यार हो जाने के बाद इन्सान अपने पार्टनर की बहुत जयादा फिकर करता है.
- एक दुसरे की फॅमिली भी उसको अपनी ही लगती है.
- उसकी हर प्रॉब्लम उसको अपनी लगती है.
- वो खुश हो तो हमे ख़ुशी महसूस होती है.
- जब भी आप किसी से सच्चा प्यार करेगे तो उनके सामने जाने से आपको झिझक महसूस होगी. आप बहुत कुछ बोलना चाहेगे पर बोल नहीं पायेगे.
- हम हमेशा कोशिश करते है की हमारे पार्टनर को कभी कोई तकलीफ न हो.
- एक दुसरे के साथ अपना फ्यूचर प्लान करते है और सच्चे प्यार करने वाला इन्सान आपको अपने फ्यूचर में साथ रखना चाहेगा.
- एक दुसरे पर भरोसा भी बढ़ जाता है.
- एक दूसरी की फीलिंग्स की रेस्पेक्ट करने लगते है.
- भले ही हमारा पार्टनर हमसे कितना ही अलग क्यों न हो पर हम हमेशा उसका पॉइंट ऑफ़ व्यू समजने की पूरी कोशिश करते है.
- सच्चे प्यार में लोग एक दुसरे की कमियों को भी समजते है और उन्हें दूर करने की भी कोशिश करते है.
- एक दुसरे को खुश रखना भी बहुत जरुरी होता है, तो उन्हें हँसाने की कोशिश करते है भले ही कभी कभी उसके लिए खुद का ही मजाक क्यों न बनाना पड़े.
Sacha Pyar Kya Hota Hai (What is True Love?)
आपको एक चीज़ खास ध्यान
रखनी होगी की सच्चे प्यार में कोई जबरदस्ती नहीं होती. अगर आपका पार्टनर आपके साथ
कम्फ़र्टेबल फील करता है इसका मतलब वो आप पर ट्रस्ट करता है, तो उसे बनाये रखे और
बस उन पल को खुलकर जिए. अगर आपका प्यार सच्चा है तो उसे जरुर समज आयेगा.
जरुरी नहीं हर चीज़ को
कहकर ब्यान किया जाये, प्यार वो एहसास है जो दिल से दिल तक पहुचता है. और अगर
प्यार सच्चा है तो उसको आपके एक्शन में दिख जायेगा. किसी ने कहा भी है, Action speaks
louder than words
हमे उम्मीद है की आपको इस
ब्लॉग की सहायता से काफी कुछ पता चला होगा सच्चे प्यार के बारे में. अगर आपकी कोई
भी प्रॉब्लम है प्यार से रिलेटेड तो आप हमे निचे दिए हुए कमेंट्स सेक्शन की हेल्प
से बता सकते है. हम पूरी कोशिश करेगे आपकी परेशानी को सोल्वे करने की.
Urgently require recruiters/agents for a live-streaming social app in India.
ReplyDeleteIf you know people who are interested in becoming Hosts / Streamers for live streaming apps then don’t waste your time, drop in your applications with your name, address and contact details at santanu.visit102@gmail.com
Don’t lose the opportunity of earning huge by just managing and recruiting!!!
Mast majnu mast
ReplyDelete